Group D Exam News 2025: भारत में लाखों युवा रेलवे भर्ती की तैयारी करते हैं। रेलवे भारत का सबसे बड़ा सरकारी नौकरी देने वाला विभाग है। रेलवे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाती है।

पिछले कई सालों से रेलवे द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकलवाने के लिए छात्रों द्वारा संघर्ष किया गया। परिणाम स्वरूप भारतीय रेलवे ने 2018 के बाद 2024 में रेलवे ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां निकाली। 

Group D Exam News 2025

पिछले वर्ष रेलवे ने छात्रों को जानकारी दी थी कि रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए सभी छात्रों को ITI करना अनिवार्य होगा। परंतु जब नोटिफिकेशन निकाला गया तो उसमें आईटीआई अनिवार्य नहीं किया गया अपितु उन सभी छात्रों को रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने का मौका दिया गया जिन्होंने केवल दसवीं की परीक्षा पास की है।

ऐसे में वे सभी छात्र जिन्होंने आईटीआई सिर्फ रेलवे भर्ती के लिए की थी वह सभी हाईकोर्ट में चले गए क्योंकि रेलवे ने इस संबंध में एक नोटिस जारी करके सिर्फ आईटीआई वाले छात्रों के लिए रेलवे ग्रुप डी की भर्ती निकालने का वादा किया था।

रेलवे ग्रुप डी का आवेदन लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है। इन सभी अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा का इंतजार है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को लगभग एक से डेढ़ महीने तक परीक्षा देनी पड़ेगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी भारती के संबंध में नहीं दी जा रही है जिससे ग्रुप डी के छात्र काफी नाराज एवं हताश है। 

रेलवे के विभिन्न अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मामला अब कोर्ट में चल रहा है इसलिए जब तक वहां से इस केस का परिणाम नहीं आ जाता तब तक रेलवे ग्रुप डी की भर्ती आगे नहीं बढ़ सकती।

अगर आप लोग ग्रुप डी की परीक्षा शीघ्र करवाना चाहते हैं तो आप सभी विद्यार्थियों को स्वत: ही जन आंदोलन करना होगा नहीं तो आपका भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर हो रहा है।